क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने सवा माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया, तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नशे की लत पूरी करने के लिए युवाओं ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर पुलिस ने करीब सवा माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था।

गत 12 अगस्त को विवेक भट्ट पुत्र डूंगरदेव भट्ट निवासी नवयोग केन्द्र के पास जाट फार्म मनिहारगोठ टनकपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर की मौमटी का ​शीशा तोड़ कर चोर घर में घुस और तमाम घरेलू सामान चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना के अनावरण को कुशल सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग व सर्विलांस की सहायता से कल बुधवार को तीन अभियुक्तों को मय चोरी के माल सालवनी जंगल बारूदकोठी के पास मनिहारगोठ से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त गण से बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2)/3(5)bns की वृद्धि की गई है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में स्वयं के नशे की पूर्ती हेतु रुपयों की आवश्यता होने के कारण चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में आसिफ पुत्र आबिद हुसैन 20 वर्ष, पंकज पुत्र गोविन्द राम उम्र 20 वर्ष व फैजल अली पुत्र फरियाद अली उम्र 25 वर्ष निवासी ​मनिहारगोठ टनकपुर शामिल हैं। तीनों के पास से चोरी गई एक एक सैमसंग टीवी 24 इंच, 1 नीले रंग की जींस, 1 मिक्सी, 2 प्लास्टिक जार, 1 मट्ठा बनाने वाली मशीन, 1 इण्डैन गैस सिलेण्डर, 1 पंखा व एक एल्यूमिनियम सीढ़ी बरामद हुई है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, एसआई राकेश कठायत, हे0कानि0 मोहन तोमक्याल, हे0कानि0 सोहन गिरी, कानि0 मौ0 नासिर, हे0 कानि0 विनोद यादव शामिल रहे।

Ad