जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर : युवती को गुमशुदा समझ पुलिस कर रही थी तलाश, युवती शादी कर रह रही थी पति के साथ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र की एक युवती अचानक लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। कई दिनों की तलाश के बाद युवती का पता चला तो पुलिस ने पाया कि वह शादी करके अपने पति के साथ रह रही है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कराने के बाद उसे पति के सुपुर्द कर दिया।
गत 13 जून को कोतवाली क्षेत्र से एक युवती गुमशुदा हो गयी थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब परिजनों को उसका पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में गुमशुदा की खोजबीन के लिए मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा की खोजबीन कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने युवती की तलाश के लिए अभियान चलाया। मंगलवार को पुलिस टीम ने युवती को सिमला बहादुर गली नंबर 14 ट्रांजिट कैंप थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद किया। जांच के दौरान पाया गया कि गुमशुदा ने अपनी इच्छा से तनुज टम्टा पुत्र रमेश राम निवासी गौलापार हल्द्वानी जिला नैनीताल से शादी कर ली है। गुमशुदा महिला के न्यायालय के समक्ष 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराते हुए नियमानुसार उसकी इच्छानुसार उसके पति तनुज टम्टा की सुपुर्दगी में दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसआई तेज कुमार, कांस्टेबल मोहन तोमक्याल, किरन राणा, विनोद जोशी शामिल रहे।

Ad