चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : आबादी के बीच खनन सामग्री भंडारण के विरोध में किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्रामसभा ज्ञानखेड़ा में आबादी के बीच खनन सामग्री का भंडारण किए जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी है कि यदि इस पर जल्द रोक नहीं लगी तो ग्रामीणों आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने आबादी के बीच स्टॉक की अनुमति तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की।

ग्राम ज्ञानखेड़ा में आबादी के बीच खनन सामग्री (रेत-बजरी आदि) का भंडारण किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन सामग्री से लदे वाहनों की आवाजाही से लगातार शोरगुल बना रहता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। धूल उड़ने से बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन सामग्री से उड़ने वाली धूल के कारण सांस संबंधी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खांसी, दमा और एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धूल इतनी अधिक होती है कि घरों के अंदर तक जम गयी है। जेसीबी चलने की वजह से मकानों में दरारें आने लगी हैं।

Ad


स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस संबंध में संबंधित विभाग और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आबादी क्षेत्र से खनन सामग्री का भंडारण नहीं हटाया गया, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। प्रदर्शन करने वालों में अनीता मौनी, लछिमा, आशा, लक्ष्मी, सुनीता मौनी, आशा बिष्ट, पुष्पा कोठारी, प्रेमा देवी, माया भंडारी, लीला भंडारी, मंजू भंडारी आदि शामिल रहीं।