चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोहनपुर बस्ती में मनाया शताब्दी वर्ष का विजयदशमी कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर की ओर से संघ शताब्दी वर्ष का विजयदशमी कार्यक्रम मोहनपुर बस्ती में मनाया गया। जिसमें संघ के इतिहास और संघ राष्ट्र हित के कार्यों में किए गए कार्यों से समाज को प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही पद संचलन का भी कार्यक्रम हुआ, जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होते हुए ज्ञान खेड़ा पंचायत घर तक गए और वहां से वापस सरस्वती शिशु मंदिर आए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत शारीरिक प्रमुख सुनील जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष अम्बा दत्त पंत, नगर कार्यवाह जगदीश बोहरा, जिला शारीरिक प्रमुख दिवाकर जी, नगर शारीरिक प्रमुख मनीष जी, नगर प्रचारक अनिकेत जी की देखरेख में हुआ। दिवाकर, मुकेश, रवि, दीप चंद्र पाठक, कुंदन मेहरा, तनुज, राजेंद्र जी, चंद्रशेखर, नारायण चिलकोटी, हरीश, नवीन, पवन, राजेंद्र सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

मोहनपुर बस्ती में 52 स्वयंसेवकों ने पद संचलन में भाग लिया। मुख्य वक्ता सुनील जी ने बताया कि भारत की आजादी में आरएसएस का मुख्य योगदान रहा। संघ की स्थापना करने से पहले डॉ. हेडगेवार जी ने आजादी की लड़ाई को विद्यार्थी काल से अपनी पढ़ाई के सांथ ही आजादी की लड़ाई उन्होंने लड़ी और देश के युवाओं को सांथ लेकर उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने संघ की स्थापना करी, जिसने आगे चलकर आजादी की लड़ाई में भी प्रमुखता से भाग लिया और आजादी के बाद भी जब भी देश को जरूरत पड़ी तो देश के साथ से खड़ा रहा और सहयोग किया। जिसके लिए समय समय पर संघ की सराहना की गई और कर्तव्य पथ पर दिल्ली की परेड पर भी आरएसएस के 3000 स्वयंसेवकों ने सेना के संग परेड में भाग लिया।