टनकपुर : सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ घायल, रेफर
टनकपुर। टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदनी के नजदीक कैंटर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदनी के निकट बनबसा से साइकिल से अपने घर लौट रहे 55 वर्षीय चंदनी बनबसा निवासी दिलीप सिंह पुत्र लाल सिंह को बनबसा की ओर से आ रहे कैटर ने टक्कर मार दी। टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग अपने वाहन से घायल को तुरंत टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। डॉ. उमर ने बताया कि घायल दिलीप सिंह के सिर और पांव में खासी चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद चोटिल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं बनबसा पुलिस ने कैंटर (यूके 18 सीए 8186) को कब्जे में ले लिया है।

