चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पांचवें दिन ठुलीगाड़ तक खुला मार्ग, हटाया गया मलबा, भैरव मंदिर तक सुचारु हुई बिजली

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मार्ग पर पांचवें दिन लोनिवि टनकपुर से ठुलीगाड़ तक मार्ग खोल पाया। लोनिवि ने भैरव मंदिर तक मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। दोपहर 12 बजे बाटनागाड़ में लोनिवि मलबा हटा पाया। बिजली विभाग ने भी भैरव मंदिर तक बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी है।

मालूम हो कि पांच दिन से मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में सड़क और बिजली आपूर्ति बाधित होने से जनजीवन प्रभावित है। पांचवें दिन सोमवार को लोनिवि दोपहर 12 बजे बाटनागाड़ में मलबा हटाकर मार्ग खोल पाया। इससे दोपहर बाद ठुलीगाड़ तक यातायात सुचारु हो सका। लोनिवि के अनुसार आगे अब जेसीबी और पोकलेन को भेज दिया है, जो भैरव मंदिर तक जगह-जगह आए मलबे को हटाकर मार्ग खोलने में जुटी हैं।

इस बीच मां पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि भैरव मंदिर तक बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है। आगे पांच पोल क्षतिग्रस्त हैं। मार्ग खुलते ही पोल भेजकर आगे के हिस्से में बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। इस बीच मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जाने का क्रम भी जारी रहा। श्रद्धालु पैदल ही आते-जाते नजर आए।

Ad