टनकपुर : एसडीएम ने किया पूर्णागिरि क्षेत्र का निरीक्षण, नवरात्रि से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
टनकपुर/चम्पावत। एसडीएम आकाश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ पूर्णागिरि क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ काली मंदिर तक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने 22 सितंबर से पहले पैदल मार्ग, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि को ठीक करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
बता दें कि भारी बारिश से पैदल मार्ग पर सिद्धमोड़ आदि स्थानों पर मलवा आ गया है। मंदिर समिति निरंतर नवरात्र से पहले व्यवस्थाएं ठीक बनाने की मांग कर रही थी। इसके मद्देनजर सोमवार को एसडीएम ने मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी आदि के साथ ककराली गेट से बाटनागाड़ होते हुए पूर्णागिरि क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य, वन विभाग को बड़े पेड़ों की लौपिंग, जल संस्थान को पेयजल लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि वापसी के दौरान देर शाम तक बाटनागाड़ मे अधिक मालवा आजाने के कारण आवाजाही बंद हो गई थी। लोनिवि के अधिकारियों ने मशीनों के मदद से मलवा हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नवरात्रि से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ जल संस्थान एई बीए क्वाबी, लोक निर्माण विभाग के जेई मनीष जोशी, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।