टनकपुर : सात दोपहिया वाहन नेपाल रूट पर सवारी ढोते मिले, सीज किया

टनकपुर/चम्पावत। नेपाल सीमा पर अवैध रूप से निजी बाइकों से सवारी ढोने को संभागीय परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है। एआरटीओ ने बैराज मार्ग से होकर नेपाल के ब्रह्मदेव को जाने वाले रास्ते पर सवारी ढो रहे सात निजी दोपहिया वाहनों को पकड़ा। सभी बाइकों को सीज कर एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया है।
टीएसआई आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि रविवार को एआररटीओ सुरेंद्र कुमार ने टीम के साथ नेपाल जाने वाले रास्ते पर तीन बाइक, चार स्कूटी को पकड़कर सीज कर दिया। बताया कि बाइकों से सवारी ढोने के लिए पीली प्लेट और परमिट लेना आवश्यक है। बनबसा में करीब 10 बाइकों को परमिट दिया जा चुका है। अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में एआरटीओ के साथ टीएसआई और कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।


