टनकपुर

टनकपुर : शारदा घाट निवासी युवक की नशीली दवाओं के ओवर डोज से हुई मौत!

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। विद्यालय खुलने पर जब उसे लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई तेज कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त अर्जुन सक्सेना उम्र 20 साल पुत्र चंद्रपाल निवासी शारदा चुंगी वार्ड नंबर एक के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डॉ. उमर ने बताया कि युवक के हाथों और शरीर पर नशीले इलेक्शन के निशान मिले हैं। मत्यु का सही कारण जानने के लिए युवक के शव को पोस्टमार्टम किया गया है। मत्यु की सही जानकारी पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। परिजनों ने बताया कि युवक कल शाम गाड़ी में कुछ काम है कह कर टैक्सी स्टैंड गया था और आज उसके निधन की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि युवक लम्बे समय से नशीले पदार्थों का सेवन करने लगा था। माना जा रहा है कि युवक की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज से हुई होगी। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लग सकेगा। मृतक युवक खनन क्षेत्र में काम करता था।

Ad
Ad