टनकपुर : दुकान के ताले तोड़ चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर में लगातार दिन रात हो रही बारिश के बीच चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। घटना टनकपुर के पीलीभीत चुंगी चौराहे के पास की है, जहां एक संदिग्ध ने आधी रात को 2 बजकर 49 मिनट के करीब एक जनरल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। चोर द्वारा काफी प्रयास किये जाने के बाद ज़ब वह दुकान का ताला तोड़ने में नाकाम रहा तो उसकी नज़र सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। जिसके बाद शातिर चोर अपनी टीशर्ट से अपने चेहरे को छुपाकर बाहर निकल गया और सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। इस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। आधी रात को घटी इस घटना की सूचना ज़ब दुकानदार नीरज चंद भट्ट निवासी छीनीगोठ को लगी तो उसने टनकपुर कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम संदिग्ध चोर के विरुद्ध तहरीर सौंपी। साथ ही सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार करने की मांग की। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

