चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर: एसओजी व पुलिस ने 12.46 ग्राम स्मैक के साथ तीन को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। चम्पावत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है। टनकपुर में पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन लोगों को 12.46 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी जीप को कब्जे में लेकर सीज किया गया है।

एसपी अजय गणपति ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में रविवार 12 अक्टूबर को कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम ने टनकपुर बनबसा हाईवे नव योग केंद्र टनकपुर के पास से चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगणों को महिंद्रा मैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर UK03TA-0058 में अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धारओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विकास आर्य पुत्र गंगाराम, निवासी बोहरागोठ, टनकपुर, यश गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता, निवासी शारदा घाट, टनकपुर व सत्येंद्र दास पुत्र विष्णु दास, निवासी शारदा घाट, टनकपुर शामिल हैं। विकास आर्य के कब्जे से 4.32 ग्राम, यश गुप्ता के कब्जे से 3.41 ग्राम व सत्येंद्र दास के कब्जे से 4.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हे0कानि0 मतलूब खान, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, कैलाश, कांस्टेबल मनोज कुमार व नासिर हुसैन शामिल रहे।