टनकपुर : एसपी ने किया मां पूर्णागिरि धाम का स्थलीय निरीक्षण, कोतवाली में ली बैठक

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मां पूर्णागिरी धाम में पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने रविवार को मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूर्णागिरि मेल को दुर्घटना रहित बनाने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर पुलिस बल बढ़ाने का आग्रह किया। एसपी ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए ठुलीगाड़, भैरव मंदिर, काली मंदिर में थानों में एसओ को तैनाती की गई है। एसपी ने टनकपुर, बूम, भैरव मंदिर, काली मंदिर, मुख्य मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आगजनी पर अंकुश आदि को लेकर जायजा लिया।


इसके बाद एसपी ने टनकपुर कोतवाली में सामाजिक संगठन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने मेले में टैक्सी चालकों को ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने की निर्देश दिए। कहा कि इससे हादसों में अंकुश लगाया जा सकेगा। शराब नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देश दिए। यूनियन की ओर से टैक्सी चालकों को कार्ड दिए जाने के कहा। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, काली मंदिर एसओ देवनाथ गोस्वामी, कैलाश जोशी, सभासद चर्चित शर्मा, वैभव अग्रवाल, गिरीश वर्मा, अंकित अग्रवाल, मदन कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व जिता समन्वयक जियें पहाड़ समिति अनिल चौधरी पिंकी ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर टनकपुर-बनबसा राष्ट्रीय राज मार्ग पर वाणिज्य कर कार्यालय/ बिचई के पास मेला अवधि तक बैरियर बनाने, जगबूड़ा पुल से मां पूर्णागिरी मंदिर व पाटनी चौराहे तक वॉलिन्टियरों की तैनाती करने, एनएच पर हजारा बाग के पास से मनिहारगोठ की ओर जाने वाले रास्ता, ज्ञानखेड़ा को जाने वाला रास्ता, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी एवं ककरालीगेट आदि स्थानों पर अस्थाई वॉलिन्टियरों को तैनात किए जाने, मेले में डोले सहित यात्रा करने वालों की सुरक्षा की व्यवस्था करने आदि की मांग उठाई।
