टनकपुर : नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी का जवान हुआ लापता, रिपोर्ट दर्ज
टनकपुर। एसएसबी पंचम वाहिनी ई-कंपनी कलढुंगा की बीओपी चामीगाड़ में तैनात एसएसबी का एक जवान किसी को जानकारी दिए बगैर लापता हो गया है। 24 घंटे बाद भी जवान का कोई सुराग नहीं लगा तो एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक ने टनकपुर कोतवाली में जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के अलवर ढ़ाकी निवासी 35 वर्षीय जवान दीपक कुमार यादव पुत्र अजीत सिंह यादव एसएसबी ई-कंपनी कलढुंगा की बीओपी चामीगाड़ में तैनात है। एसएसबी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम जवान कैंपस से ही लापता हो गया। जिससे एसएसबी ई-कंपनी में खलबली मच गई। साथी जवानों ने कैंपस का पूरा क्षेत्र छान मारा, लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं लग सका। सफलता न मिलने पर शनिवार को एसएसबी पंचम वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह ने टनकपुर कोतवाली में जवान की गुमगुशुदगी दर्जकराई है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह नेबताया कि तहरीर के आधार पर जवान की गुमगुदगी दर्ज करके खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। जवान के मोबाइल फोन नंबर को भी ट्रैस किया जा रहा है, ताकि लोकेशन मिल सके। इसके अलावा एसएसबी कलढुंगा के स्थानीय लोगों सेभी जवान के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जवान के परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।