टनकपुर : शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत कार्यक्रम तथा तिरंगा प्रतिज्ञा की गयी। साथ ही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी किया आयोजन गया। उधर, कार्यक्रम में सैंट फ्रांसिस इंर कालेज, दयानन्द इंटर कॉलेज तथा विवेकानन्द इण्टर कालेज ने भी तिरंगा यात्रा निकाली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य अनुपमा तिवारी ने झंडे की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढी के साथ-2 देश के सभी लोगों में देश के तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम में डॉ. एसके कटियार तथा डॉ एएस खान ने अपने विचार रखते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र, ध्वज के प्रति सम्मान रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज उप्रेती द्वारा किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुषमा मक्कड, डॉ. विमन, ब्रह्मानन्द , विजय डालाकोटी सुल्तान सिंह यादव, होशियार सिंह, किरन आरती तथा
छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।