चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित भूमि पर कूड़ा ही कूड़ा, एसडीएम हुए नाराज, पालिका से करवाई सफाई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रोडवेज वर्कशॉप के समीप आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित भूमि का एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां पर कूड़ा ही कूड़ा मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और पालिका से सफाई करवाई।

एसडीएम आकाश जोशी ने बुधवार को आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां देखा कि जगह जगह जल भराव हुआ है। साथ ही काफी मात्रा में कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। इस पर उन्होंने पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को मौके पर सफाई अभियान चलाने को कहा। इस पर करीब तीन घंटे तक सफाई अभियान चलाया गया। सारा कूड़ा हटाया गया। जल भराव वाले स्थानों पर मिट्टी ​का भरान कराया गया। कूड़े को जेसीबी के माध्यम से उठा कर पालिका के कूड़ा वाहन के माध्यम से डंपिंग जोन पर पहुंचाया गया। आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित भूमि पर कूड़ा व जल भराव पाए जाने पर एसडीएम आकाश जोशी ने रोडवेज के एआरएम नरेंद्र गौतम व पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी पर नाराजगी जताई। चेतावनी दी कि यदि आगे से क्षेत्र में कूड़ा व गंदगी पाई गई तो दोनों दोनों अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, नगर पालिका जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, सफाई नायक राकेश, केपीएस इंचार्ज अनुराग, एसएचओ। चंद्र मोहन सिंह, लीडिंग फायर मैन श्याम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित भूमि पर सफाई कराने के बाद पालिका की ओर से दवा का छिड़काव भी कराया गया।