जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # मृतका की किडनी निकाले जाने के शक पर परिजनों में मची खलबली, हुआ हंगामा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मृतका की किडनी निकालने का शक होने पर परिजन और आसपास के लोग कोतवाली पहुंच गए। मृतका के पुत्र की अर्जी के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो दोनों किडनियां सुरक्षित मिलने पर मामला शांत हुआ।

Ad

शारदा चुंगी वार्ड संख्या एक निवासी मुरारीलाल कश्यप की मां शीला देवी को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उप जिला अस्पताल से रेफर होने पर उनका इलाज एसटीएच हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में करवाया गया था। रविवार को उपचार के दौरान शीला देवी का निधन हो गया। सोमवार सुबह अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाते वक्त मृतका के पेट में चीरा लगा दिखा तो परिजनों ने किडनी निकालने का शक जताया। इस पर परिजन और वहां मौजूद लोग सभासद कपिल उप्रेती, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे। मृतका के पुत्र मुरारी लाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर किडनी निकालने का शक जता शव का पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया तो मृतका की दोनों किडनियां सुरक्षित मिलीं। चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि ब्रेन के ऑपरेशन के दौरान सिर की हड्डी पेट में रखी जाती है। इसीलिए चीरा लगाया गया होगा।

Ad