टनकपुर

टनकपुर : चोरों ने क्षेत्र के दो मंदिरों को बनाया निशाना, 70 घंटियां और कलश चुराए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने अब मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरों ने बस्तिया के दो मंदिरों में धावा बोल कर बड़ी संख्या में घंटियां और कलश चुरा लिए। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थलों का निरीक्षण किया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ग्राम प्रधान कविता धौनी ने बताया है कि रविवार को ग्रामीण गांव के बीच स्थित प्राचीन राणा भूमिया मंदिर में सफाई करने पहुंचे तो मंदिर में लगी पीतल की करीब 70 घंटियां और कलश गायब थे। इतना ही नहीं चोर किरोड़ा पुल के पास स्थित शनि मंदिर से भी काफी संख्या में घंटियां चुरा ले गए हैं। प्रधान ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व भी गांव के श्री सिद्ध बाबा मंदिर से भी करीब 12 बड़ी घंटियां चोरी हुई थीं। प्रधान की सूचना पर बूम चाैकी के पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि घटना की बूम पुलिस चौकी घटना की जांच कर रही है। ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान नवीन सिंह बोहरा आदि ने घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।