चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल, वैन व मैक्स पलटने से महिला समेत दो घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। खटीमा रोड पर विचई के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात को हुआ। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

रविवार की रात यूपी के पलिया निवासी कैलाश (29) पुत्र गजराज व अर्पित (28) पुत्र हरीश राम मां पूर्णागिरि के दर्शन कर बाइक से घर लौट रहे थे। विचई के पास उनकी बाइक और विपरीत दिशा से आ रहे विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर निवासी सौरभ (32) पुत्र चंद्रशेखर की बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि कैलाश और सौरभ को गंभीर चोट के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि तीसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

वहीं टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग में सोमवार को दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गनीमत रही कि दोनों वाहन खाई में गिरने से बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चम्पावत के महर पिनाना पाटी निवासी गीता देवी (32) पत्नी हरीश चंद्र अपने दो बच्चों के साथ वैन (यूके 06 एजेड 0443) में बैठकर टनकपुर आ रही थीं। अमरू बैंड के पास दूसरे वाहन को पास देते समय वैन अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराकर खाई की ओर लटक गई। हादसे में गीता को गंभीर चोट आई है जबकि उनके दोनों बच्चे और चालक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।
दूसरी दुर्घटना सूखीढांग-धूरा मार्ग पर हुई। धूरा से सूखीढांग को आ रहा मैक्स वाहन सूखीढांग से कुछ पहले अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जाकर पलट गया। हादसे में मैक्स में सवार धूरा निवासी मनोहर सिंह (55) पुत्र शिवराज सिंह घायल हो गए जबकि चालक सुरक्षित बच गया। सभी घायलों को 108 वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. मो. उमर ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल गीता को उसके परिजन अपने साथ ले गए हैं। मनोहर सिंह की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है। जिन्हें भर्ती किया गया है।

Ad