टनकपुर: शारदा टापू में फंसे श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने बचाया
टनकपुर। नदी पार कर ब्रह्मदेव (नेपाल) स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर जाने के प्रयास में 11 श्रद्धालु शारदा टापू में फंस गए। जिन्हें जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया।
मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद रविवार को पीलीभीत जिले के 11 श्रद्धालु नदी को पैदल पार कर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने निकल पड़े। वे नदी के रास्ते खतरे से अनजान थे। शारदा की छोटी धाराओं को पार कर जब वे बड़ी धारा के पास पहुंचे तो नदी की गहराई देख उनके हाथ.पांव फूल गए। घबराकर उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उन्हें टापू में फंसा देख हरकत में आए घाट पर तैनात पुलिस कर्मी दौड़ पड़े। उन्होंने सभी को सुरक्षित निकालकर शारदा घाट पहुंचाया।
इन श्रद्धालुओं को बचाया
टनकपुर। न्यूरिया पीलीभीत निवासी चमन (18) पुत्र दुर्गा प्रसाद, गोपीकिशन (22) पुत्र रामबहादुर, संजीव कुमार, विकास वर्मा (17) पुत्र ख्याली राम, रंजीत (24) पुत्र राम बहादुर, राम बहादुर (48) पुत्र राम प्रसाद, विनय कुमार (18) पुत्र संतोष कुमार, ख्याली राम (39) पुत्र रामनिवास, संतोष कुमार (35) पुत्र राम प्रसाद, पवन कुमार (24) पुत्र दुर्गा प्रसाद और पांच वर्षीय गगन पुत्र संतोष कुमार शामिल थे।
बचाव टीम में ये थे शामिल
पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र पंतए हैड कांस्टेबल दिनेश कोहली, गोताखोर रविन्द्र कुमार उर्फ पहलवान, महिला कांस्टेबल रेखा, विजेता राणा, नीलम, पीएसी के अनिल पंकज के अलावा स्थानीय तैराक सूरज शर्मा।