टनकपुर : नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया
टनकपुर/चम्पावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए बलदेव प्रसाद का गृह क्षेत्र टनकपुर पहुंचने पर कर्मचारियों ने स्वागत किया। वहीं उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही निगम हित तथा कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। स्वागत करने वालों में राजेंद्र बिष्ट, भूपाल सिंह, संजय भट्ट, दिनेश भट्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, रेवाधर चौड़ाकोटी, पंकज पंत, संजीव कुमार, योगेश सिंह, आकाश कुमार, अनिल भट्ट, विजय सिंह, नीरज सिंह और हरीश जोशी मौजूद रहे।

