लोहाघाट में टनकपुर का युवक 672.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, बाइक सीज
लोहाघाट/चम्पावत। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस का नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के तहत लोहाघाट पुलिस ने टनकपुर के एक युवक को 672.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के क्रम में चल रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एसओजी चम्पावत की मदद से चैकिंग के दौरान 11 नवंबर को एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया। देवराड़ी बैण्ड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लोहाघाट की ओर से मोटर साइकिल UK05D/ 0177 K.T.M. पर सवार होकर आ रहे युवक को रोका।
पुलिस चेकिंग के दौरान अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम निवासी बोरागोठ, थाना कोतवाली टनकपुर, के पास से 672.5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा चरस परिवहन करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रयुक्त वाहन UK 05D 0177 K.T.M. वाहन को सीज किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, एसआई सोनू सिह (प्रभारी एएनटीएफ), हे0का0 अमर सिह, का0 अशोक वर्मा शामिल रहे।