टनकपुर : पेड़ से गिरकर युवक घायल, हायर सेंटर रेफर
टनकपुर/चम्पावत। सूखीढांग क्षेत्र में एक युवक पेड़ से गिर कर घायल हो गया। उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर आफताब आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सूखीढांग में गुरुवार सुबह 34 वर्षीय भास्कर भट्ट पुत्र रमेश भट्ट पेड़ से गिरकर घायल हो गया था। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि घायल के सिर पर चोट है। जिसे सिटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।