क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर : युवक ने नाबालिक को गर्भवती बनाया, गर्भपात भी कराया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, फिलहाल पकड़ से बाहर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के एक युवक ने एक नाबालिक के साथ लम्बे समय तक दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बना दिया। इतना ही नहीं उसका गर्भपात भी कराया। जब मामला परिजनों के संज्ञाान में आया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad

जानकारी के अनुसार टनकपुर के शारदा घाट क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने का एक युवक पर आरोप है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है। टनकपुर शारदा क्षेत्र की एक महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ हनुमानगढ़ी निवासी तुषार पंत उर्फ तन्नू लम्बे समय से दुष्कर्म करता रहा और बेटी को गर्भवती बना दिया। बाद में आरोपी ने बेटी को दवाएं खिलाकर गर्भपात भी करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी तुषार पंत के खिलाफ
8 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अलावा POCSO अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दरोगा हिमानी गहतोड़ी मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad