क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में टैक्सी चालक को मारपीट कर घायल किया, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि मार्ग पर एक व्यक्ति ने एक टैक्सी चालक को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुरी तरह से घायल चालक को काफी चोटें आई हैं। घायल टैक्सी चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पूर्णागिरि मार्ग पर (बूम से भैरव मंदिर) टैक्सी चलाने वाले प्रकाश सिंह महर ने आरोप लगाया कि गैंडाखाली के मोहित कनवाल ने दो बार उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि 4 जून की रात 8 बजे वह (प्रकाश) टैक्सी स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान मोहित कनवाल आ धमका और उसके साथ गाली-गलौज की व डंडे से मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर वह चला गया। तहरीर में कहा गया है कि मोहित कनवाल ने फिर से 5 जून को दोपहर 1 बजे बूम शारदा घाट स्थित उसके किराये के कमरे में घुस लाठी डंडे से मारपीट की। इस हमले से उसके पांव, हाथ, सिर और गर्दन पर चोटें आई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 331 (4) और 315 (2) के तहत मोहित कनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad