लोहाघाट : नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख की ठगी का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना लोहाघाट में दर्ज मामले में आरोपित बलवंत सिंह रौतेला को देहरादून से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। 46 वर्षीय शिक्षक रौतेला पर लोहाघाट के मोहित पांडेय से सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी करने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा चम्पावत में भी एक महिला ने लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है। बलवंत रौतेला पर भर्ती घोटाले समेत कई मुकदमे पहले भी दर्ज हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य, कानि चन्दन सिंह, कानि संजीव राज शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।


