शिक्षक श्याम सिंह बोहरा को मातृ शोक हुआ

चम्पावत/खेतीखान। राजकीय इंटर कॉलेज धौन में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत श्याम सिंह बोहरा की माता जी व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिरतोली, बाराकोट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत निरंजना बोहरा की सास 95 वर्षीय बसंती देवी का कल शुक्रवार सात फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पैतृक निवास ग्राम सुजानगांव खेतीखान में ली। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया गया। शिक्षक श्याम सिंह बोहरा की माता जी के निधन पर उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी समेत विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक जताया है।


