खाई में गिरने से शिक्षक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पिथौरागढ़। जनपद के सीमांत क्षेत्र मूनाकोट क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक की खाई में गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब विद्यालय में अवकाश के बाद शिक्षक घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में असंतुलित होकर सीधे खाई में जा गिरे। वहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने बमुश्किल खाई से शव को रेस्क्यू किया। जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश (उम्र 42 वर्ष) गुरुवार यानी 18 सितंबर को विद्यालय की छुट्टी के बाद अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मार्ग में असंतुलित होकर खाई में गिर गए। काफी देर तक उनके सड़क पर नहीं पहुंचने पर साथ में चल रहे अन्य शिक्षक चितिंत हो गए। इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की, तभी उन्हें खाई में उमेश प्रकाश का बैग दिखाई दिया। जिसे देख उन्हें होश उड़ गए। उन्होंने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

वहीं, सूचना मिलते ही 108 सेवा, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिसके तहत एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर शिक्षक को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 108 के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिक्षक उमेश प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वल्दिया, मूनाकोट ब्लॉक अध्यक्ष कवींद्र लाल, मंत्री पुष्कर खड़ायत समेत कई शिक्षक अस्पताल पहुंच गए। सहायक अध्यापक के आकस्मिक निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ समेत अन्य शिक्षक संगठनों ने शोक व्यक्त किया।

बताया जा रहा है कि शिक्षक मूल रूप से सितारगंज के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के महादेव जीआईसी क्षेत्र नगर में रहता है। शिक्षक के निधन पर घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की मानें तो शुक्रवार यानी 19 सितंबर को मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
धारचूला में भी बोल्डर की चपेट में आने से गई थी शिक्षक की जान…
इसी साल मई महीने में भी पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के प्राथमिक विद्यालय सुमदुंग में तैनात शिक्षक सोबल सिंह दुग्ताल (उम्र 48 वर्ष) की स्कूल से घर लौटते समय पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। हादसे में वो करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गए थे।