चम्पावत # तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाया
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर के आदेश पर एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व एसडीएम अनिल सिंह गर्बयाल के दिशा निर्देशन में सोमवार को तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही की। राजस्व विभाग की टीम ने बालेश्वर वार्ड के तेलबाड़ा में एक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे कब्जे को हटाया। वह व्यक्ति कई दिनों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए कांटों की घेराबंदी कर रहा था। टीम ने घेराबंदी हटाने के साथ ही वहां लगाई गई साग सब्जी को नष्ट कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि में किसी को भी अतिक्रमण करने की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से सरकारी जमीन में अतिक्रमण करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने ईओ को भविष्य में सरकारी भूमि में कब्ज़ा किए हुए लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने को कहा। टीम में राजस्व उप निरीक्षक राजीव मेहरा, नारायण राम, अर्जुन राम, प्रकाश सिंह, बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।