Telangana: ‘एक दम से सुनाई दिया तेज धमाका, ड्राइवर साइड वाले मारे गए, चश्मदीद ने सुनाई बस हादसे की दास्तां
न्यूज डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए भीषण बस हादसे में एक बचे हुए यात्री ने बताया कि कंडक्टर साइड के यात्री जीवित बचे, जबकि ड्राइवर साइड के सभी लोग मारे गए। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हुई। घायल यात्रियों का इलाज हैदराबाद के अस्पतालों में चल रहा है।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज सुबह चेवेला के पास एक टिपर ट्रक ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण बस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। हादसे में बस की परिचालक राधा ने बताया कि घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे। हादसे से बच निकले एक यात्री ने बताया कि कंडक्टर की तरफ बैठे यात्री बच गए, जबकि ड्राइवर साइड के लगभग सभी लोग मारे गए। जीवित बचे यात्री ने बताया कि वह बस में झपकी ले रहे थे, तभी एक जोरदार धमाके से उनकी नींद खुली। उन्होंने कहा टीपर ट्रक सामने से आकर टकराया। यात्री ने आगे बताया कि मैं बस की बाईं तरफ बैठा था। जब होश आया, तो मैं आधा बजरी के नीचे दबा हुआ था। कई लोग पूरी तरह दब गए थे। हम खिड़की तोड़कर बाहर निकले, लेकिन ड्राइवर साइड पर बैठे लोग बाहर नहीं आ सके। उनमें से कई की मौत हो गई। मैं कंडक्टर के पीछे तीसरी पंक्ति में बैठा था।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने खिड़की खोलकर खुद बाहर निकलने की कोशिश की और उनके साथ छह अन्य यात्री भी बचकर बाहर आए। इसके बाद एक और व्यक्ति ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की। चेवेला थाने के इंस्पेक्टर श्रीधर राहत कार्य के दौरान घायल हो गए, जब एक खुदाई करने वाली मशीन उनके पैर पर चढ़ गई। हालांकि, उनकी चोटें मामूली बताई जा रही हैं।
विधायक ने बस दुर्घटना के पीछे बताई यह वजह
सड़क हादसे पर स्थानीय विधायक काले यादैया ने कहा है कि यह दुर्घटना सड़क की संकरी चौड़ाई और अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हुई। मीडिया से बातचीत में चेवेला के विधायक यादैया ने बताया कि सड़क बहुत संकरी है। इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। पांच साल पहले चौड़ीकरण की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने NGT में केस किया था। इस वजह से काम शुरू नहीं हो सका और इसी कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं। विधायक ने आगे बताया कि अब NGT में केस वापस ले लिया गया है और सड़क कार्य दो दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ है।

