रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ टनकपुर का दस दिनी सरस आजीविका मेला


टनकपुर। सरकार की ओर यहां आयोजित दस दिनी सरस आजीविका मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मेले की अंतिम स्टार नाइट में कलाकारों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। स्टार कलाकारों ने तो धमाल मचाया ही, स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। समापन पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मेले के सफल आयोजन की बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया।





पिथौरागढ़ चुंगी चौराहे के पास रावत फार्म में लगे मेले में उत्तराखंड और बाहरी राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह ने स्टाल लगाकर अपने उत्पाद बेचे। वहीं स्टार कलाकारों ने मेले की रौनक बढ़ाई। लोक गायक रोहान एवं लोक गाईका करिश्मा ने नंदू मामा की साली, अब लगोलो मसान एवं हिंदी गीत व गजलों से सभी को सराबोर किया। लोकगायक प्रकाश चन्द्र ने मेरी घरवाली तेर मेरो दगड़ो पिनों पातों को पण, देवेन्द्र देवा ने न खानु न खानु कुछी, न छोटी बोज्यूँ ले न मोटी बोज्यूँ ले दर्शकों को नचाने को मजबूर कर दिया और लोक गायक हरु जोशी ने मन लागिलो मेरो पिंगला साड़ी में एवं राकेश खनवाल ने क्रीम पौडर घिसनी किले न में सभी दर्शकों को नाचने को मजबूर कर दिया। इसके आलावा बनारस से डॉ. दिव्या के नेतृत्व में आए कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुती दी। स्टार नाईट से पूर्व अपराह्न में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ने सरस मेले के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने अपने संबोधन में मेले में विभिन्न प्रदेशों से आए महिला स्वयं सहायता के प्रतिनिधियोंएलोक कलाकारों के साथ ही सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनता अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिका छात्र छात्राओं सहित सभी आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष तौर पर मेले के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरस मेले के आयोजन से जहाँ एक ओर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को बिक्री का अवसर प्राप्त हुआ वहीं विभिन्न लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने मेले के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियोंए लोक कलाकारों सहित संचालन समिति के सदस्यों आदि को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, लोक कलाकार विभिन्न अधिकारी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे। संचालन हेमंत बिष्ट, नरेश राय व भैरव राय द्वारा किया गया।
