नवीनतम

भयानक आपदा # इतना भयंकर भूस्खलन शायद ही पहले देखा होगा, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन हुआ है। पोंटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला नेशनल हाईवे 707 बड़वास के पास लगभग 50 से 100 मीटर तक पूरी सड़क भूस्खलन के चलते खाई में समा गई है। हाईवे का पुनर्निर्माण जल्द होना संभव नहीं लग रहा है। प्रशासन का कहना है इस सड़क को बहाल करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि सतौन से कमरउ व शिलाई-हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब से वैकल्पिक सड़क मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और भूस्खलन के मामे लगातार सामने आ रहे हैं। लोगों की परेशानियां तो बढ़ी हैं, उनमें भय का माहौल भी है।

Ad