उप चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीएम चम्पावत
चम्पावत। विधानसभा उप चुनाव 2022 के सफल सम्पादन को लेकर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को तहसील परिसर में बने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर कार्यों को पुख्ता किया जाए। साथ ही उन्होंने नामांकन फार्म समेत समस्त सामग्री की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ एसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
बाद में डीएम ने पत्रकार वार्ता करते हुए उप चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सम्पूर्ण जनपद में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू कर दी गई है। चुनाव के लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांति से पूर्ण करना उनकी हरसंभव कोशिश रहेगी। आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए जाने को लेकर उनकी पूरी तैयारी है। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।