यहां चला प्रशासन का बुल्डोज़र, एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को गिराया
हल्द्वानी। एक ओर हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव का शोरगुल चरम पर है, वहीं दूसरी ओर शहर में सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने कुमाऊं के द्वार काठगोदाम में जेसीबी चलाकर चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। जिला प्रशासन की टीम आज सोमवार को लाव लश्कर के साथ काठगोदाम पहुंची इस दौरान प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को जेसीबी से गिरा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है इसी तर्ज पर काठगोदाम के नरीमन चौराहा में पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया है। गौरतलब है की 20 जनवरी तक लोक निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण और नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।