क्राइमदेश

मास्क को लेकर तैश में आया बैंक गार्ड, ग्राहक को मारी गोली

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मास्क न पहनने को लेकर हुए विवाद में बैंक के गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बैंक में मौजूद अधिकारियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। गोली लगने से घायल ग्राहक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है। मामला बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की जंक्शन रोड शाखा का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टमर बिना मास्क के बैंक पहुंचा। इसी को लेकर दोनों में कुछ बहस हुआ और बैंक गार्ड ने कस्टमर के पैर में गोली मार दी। जिसे गोली मारी गई, उसका नाम राजेश है और वह रेलवे में काम करता है। गोली मारने वाले गार्ड का नाम केशव कुमार है।
पुलिस ने खबर मिलते ही कार्रवाई की और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। बरेली पुलिस ने बताया, राजेश नाम के शख्स को केशन ने गोली मारी। गार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात था। गोली लगने के बाद राजेश को तुरन्त पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। राजेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी वह बेहोश है। उसके होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। घटना का वीडियो और फोटो देखकर ट्विटर यूजर्स ने कहा कि मास्क और कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो कराने का ये कैसा तरीका है।

Ad