उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी में अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी चोरी, करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के व्यस्त इलाके में स्थित राधिका ज्वेलर्स में चोरों ने सुनियोजित तरीके से सेंध लगाकर एक करोड़ रुपये से अधिक के सोना-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। इसे हल्द्वानी की अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी चोरी माना जा रहा है।

शोरूम मालिक नवनीत शर्मा के अनुसार, बगल में चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए चोरों ने गैस कटर से दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने शोरूम में रखे गहनों के साथ नकदी भी साफ कर दी। एक बड़ी तिजोरी को काटने की कोशिश की गई, लेकिन वह सुरक्षित रही। सूचना मिलते ही अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात किसी पेशेवर चोरी गिरोह ने अंजाम दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

Ad

लोगों ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व राधिका ज्वेलर्स से सटी हुई दुकान को कुछ लोगों ने किराए पर लिया था। कुछ दिन से इस दुकान में वह लोग काउंटर आदि बनाने का कार्य कर रहे थे। दुकान स्वामी गौरव सिंह ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी निवासी जनकराज जोशी को दुकान किराए पर दी थी। बताया कि उन्होंने यह दुकान रेडीमेड गारमेंट्स के लिए किराए पर ली थी और किराया भी समय पर दे दिया था। गौरव ने बताया कि आधार कार्ड व अन्य कागज मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि जब दुकान में हम माल भरेंगे तो आपको सारे कागज उपलब्ध करा देंगे।

चोरों ने सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर मिले गैस कटर व टूटी दीवार को देखकर लगता है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के बाद वारदात की है। ज्वेलर्स से सटी दुकान को किराए पर लेना और कोई कागजात न देने से पता चलता है कि किस नीयत से दुकान किराए पर ली गई थी। चोरों ने बगल की दुकान से दीवार तोड़ सोने व चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। चोरों द्वारा दुकान की तिजोरी को भी काटे जाने का प्रयास किया गया लेकिन वह असफल रहे। रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच साक्ष जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल, थानाध्यक्ष सुशील जोशी समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।