टनकपुर में बैल से टकराई बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक के साथ ही बैल की भी हुई मौत

टनकपुर। खटीमा रोड पर बिचई के समीप एक बाइक लावारिस बैल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल सवार युवक के साथ ही बैल की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के चालक पंकज शर्मा और फार्मासिस्ट पुष्कर सिहं रात करीब 10:30 बजे घटना स्थल पर पहुंचे और घायल पड़े युवक को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टर उमर ने बताया कि घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि सोमवार की देर रात ग्राम बिचई के पास एक बैल सड़क पार कर रहा था। इसी बीच टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही बाइक यूके03B/8352 उससे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पहचान चंदन कश्यप पुत्र विवेक कश्यप उम्र 18 वर्ष निवासी मीना बाजार बनबसा के रूप में हुई है।

