उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाला धरा गया, अमित शाह का बेटा बन बीजेपी विधायकों के साथ करने वाला था ‘खेला’

Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से फर्जी कॉल कर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाले शख्स को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है। उसके एक साथी को उधम सिंह नगर पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस गिरोह का तीसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Ad

हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक आदेश चौहान को 13 फरवरी की रात को कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया था और कहा था कि पापा मणिपुर के राजनीति घटनाक्रम के कारण व्यस्त हैं। इसीलिए उन्होंने उन्हें फोन करने को कहा है। इस दौरान आरोपी ने विधायक आदेश चौहान को मंत्री बनने का ऑफर दिया और उसके लिए पार्टी फंड में पैसे जमा कराने की डिमांड भी की। हालांकि जब आदेश चौहान को कुछ संदेश हुआ तो उन्होंने इस कॉल का पता कराया और सच में मामला फ्रॉड निकला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।

बता दें कि इस तरह के दो कॉल नैनीताल विधायक सरीता आर्य और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को भी आए थे। नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था। तीनों जिलों की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच हरिद्वार पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति की जानकारी निकाली। पुलिस की जांच में कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन दिल्ली में मिली। इसके बाद एक टीम को दिल्ली भेजा गया। इस टीम ने दिल्ली एनसीआर में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पुलिस को कई अहम सुराग मिले। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस को वो मोबाइल भी मिला, जिससे कॉल किए गए थे।

पुलिस के मुताबिक प्रियांशु ने पैसों की तंगी के चलते अपने अन्य दो साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया, जिससे एक झटके में मोटी कमाई हो जाए। उन्होंने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ-साथ रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमांड की थी, जिनके खिलाफ कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

गौरव नाथ पहले भी कर चुका है इस तरह का कांड

गौरव नाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल भी जा चुका है। दूसरी तरफ उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त उवेश को गिरफ्तार किया है। जबकि गौरव नाथ की अभी तलाश की जा रही है। हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि उवैश को बी वारंट पर उधम सिंह नगर से हरिद्वार लाया जाएगा। गौरव नाथ की अभी तलाश की जा रही है।