उत्तराखण्ड

होटल में मिली महिला पर्यटक की लाश, नोएडा की थी रहने वाली

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल में एक होटल के कमरे से महिला पर्यटक की लाश मिली है। उसका पति फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सरोवर नगरी के होटल में पर्यटक की लाश मिलने से सनसनी फैली हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा से नैनीताल भ्रमण करने के लिए दो कपल पहुंचे। उन्होंने दो कमरे मल्लीताल स्थित होटल में बुक किए। मंगलवार को सुबह को दूसरे कमरे में ठहरे साथ वालों ने जब दूसरे कमरे में देखा तो वहां पर महिला की लाश पड़ी हुई थी और उसका पति कमरे से गायब था। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को एकत्र करेगी। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad