हरेला पर्व पर मायके जाने को निकली महिला का शव होटल में मिला, हत्या की आशंका

नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला का गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस ने होटल के कमरे में ठहरे द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौराहे पर होटल के कमरे में सुबह एक महिला की लाश पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कमरे में कई तरह के आपत्तिजनक सामान पड़े हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य को उठाकर जांच के लिए भेजा है, प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि साक्ष्य एकत्र कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम हेमा है जो घोड़ानाला बर्मा कॉलोनी का रहने वाली है। महिला हरेला पर्व के अवसर पर अपने मायके जाने की बात कह कर एक व्यक्ति के साथ 2 दिनों से होटल में ठहरी हुई थी।

