उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस NH पर पलटी, 24 लोग थे सवार, मची अफरा-तफरी

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज गुरुवार की सुबह उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस नेशनल हाईवे पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 24 लोग सवार थे। बस के अचानक पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है। जहां नेशनल हाईवे नौं पर हाईटेक कॉलेज के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि बस उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। हादसे में बस सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुई है।

Ad

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि बाकी सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।