मुख्यमंत्री ने कायम की मिसाल:कार्यक्रम रद्द कर मरीज के लिए भेजा हेलीकॉप्टर


ऐसा कम ही देखने को मिलता है। खासतौर पर अपने देश में। लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक मिसाल कायम की है। उनके इस कार्य ने राजनीति को लेकर कुछ आशा जताई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम था। सीएम को अचानक पता चला कि किलाड़ (चंबा) में एक गंभीर स्थिति वाले मरीज़ को हायर सेंटर ले जाया जाना है। तब उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और मरीज के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजा। इसके बाद मरीज़ को सीएम के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर टांडा के एक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सुक्खू ने अस्पताल के अधिकारियों को मरीज़ का मुफ्त इलाज करने को कहा है।

