लोहाघाट में सीएम धामी के ‘संग्ज्यू-2024’ कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी, डीएम ने अफसरों को दिए सौंपी गई जिम्मेदारियों को भली भाती निभाने के निर्देश

चम्पावत। लोहाघाट में आगामी 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘संग्ज्यू-2024’ कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डीएम ने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारियों को भली भाती निभाएं और किसी भी लापरवाही से बचें। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं का कार्यक्रम है।

बताया कि जीआइसी लोहाघाट के हेलीपैड में सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर 90 वर्दीधारी पीआरडी, एनसीसी तथा होमगार्ड की महिलाएं देंगी। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ महिलाएं होंगी। सीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ रोड शो भी करेंगे। सीएम जीआईसी से रोड शो प्रारंभ करते हुए हथरंगिया तिराहे से होते हुए शिशु मन्दिर पहुंचेंगे। डीएम ने जीआईसी लोहाघाट से जयंती भवन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों से संबंधित होर्डिंग, फ्लैक्सी लगाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए। उन्होंने जवाहर नवोदय स्कूल को कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के द्वारा बैंड के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम से दो दिन पूर्व ही बालिकाओं की रिहल्सल करा लें। उन्होंने जीआईसी लोहाघाट, संपर्क मार्ग, हेलीपेड की मरम्मत, सौंदर्यीकरण करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए।

कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम क्षेत्र में 5 सांस्कृतिक एवं 3 छोलिया दल को पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने एआरटीओ को 11 फरवरी को कार्यक्रम के दौरान बाइक रैली को फ्री हेलमेट कराने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा, ट्रेफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका लोहाघाट को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल में आकर्षक विभागीय स्टॉल लगाए जायेंगे। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पशुपालन, उद्यान, कृषि आदि विभागों को जिम्मेदारी देते हुए आकर्षक, विभागीय योजनाओं से संबंधित लाइव स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम शिशु मंदिर लोहाघाट में आयोजित किए जाएंगे। इसलिए सभी अधिकारी अपनी पूरी तैयारी कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, उप जिला अधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।
