प्रादेशिक सेना भर्ती रैली से वापस लौट रहे युवाओं के लिए गंतव्य तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन चम्पावत में किया पुख्ता इंतजाम
टनकपुर में प्रशासन ने रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन को बनाया सेक्टर
टनकपुर/चम्पावत। पिथौरागढ़ जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक सेना भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है। भर्ती में शामिल होने के बाद लौट रहे युवाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। युवाओं को ट्रेन से भी वापस भेजा जा रहा है।
पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए 20 व 21 नवंबर की तिथि निर्धारित है। 20 नवंबर को रैली में प्रतिभाग करने के बाद यूपी के तमाम युवा वापस लौट रहे हैं। भर्ती में जाते वक्त टनकपुर चम्पावत में स्थिति अराजक हो गई थी। वापसी में भी ऐसा न हो इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है।
जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे ने रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर युवाओं को उनके गंतव्य सुरक्षित पहुंचाई जाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से सभी युवाओं को सुरक्षित टनकपुर रोडवेज स्टेशन तक पहुंचा जा रहा है। जिसके बाद टनकपुर रेल से युवाओं को उनके गंतव्य तक पहुंचने लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेन लगाएगी जा रही हैं। जिला प्रशासन की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए मुख्यालय समेत अन्य विभागीय अधिकारी एसडीएम आकाश जोशी और एसडीएम चम्पावत सौरभ असवाल, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, रोडवेज एआरएम नरेंद्र कुमार द्वारा मुस्तैदी के साथ युवाओं को उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। युवाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया प्रादेशिक सेना भर्ती से गंतव्य के लिए वापस लौट रहे युवाओं को ट्रेन एवं रोडवेज बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। जिसमें कल 6-7 हजार अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया। एआरएम नरेंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, स्टेशन मास्टर केडी कापड़ी ने प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल युवाओं के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं बनाईं। युवाओं के लिए रेलवे स्टेशन टनकपुर में पेयजल एवं खाद्य सामग्री के भी इंतजाम किए गए हैं। वहीं आज भी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।