कार को ढाल पर खड़ा कर चला गया ड्राइवर, कार गहरी खाई में गिरी, मां बेटी की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में मंगलवार को दो दुखद हादसे हुए हैं। एक हादसा पिथौरागढ़ जिले में होकरा के समीप हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक दुखद खबर रुद्रप्रयाग में आई। जहां कार खाई में गिरने से मां व बेटी की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने दोनों महिलाओं के शव गहरी खाई से निकाले और पुलिस को सौंप दिए।
हादसा रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि आल्टो के-10 यूके13/6341 में तीन लोग सवार थे, जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका के लिए कार से उतरा। इस दौरान वह कार का हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर खड़ी होने के चलते कार चल पड़ी और लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम ने डीडीआरफ व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों महिलाओं के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक महिलाओं की पहचान लक्ष्मी देवी, उम्र 45 वर्ष, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग तथा कमला देवी उम्र 60 वर्ष, नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई दोनों महिलाएं मां बेटी थीं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।