चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में 17 व 18 जून को आयोजित होगा एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रांतीय द्वीवार्षिक अधिवेशन, मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने तैयारी के लिए कमर कसी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रांतीय द्वीवार्षिक अधिवेशन 17 व 18 जून को चम्पावत में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम के लिए शिक्षा निदेशक, देहरादून द्वारा मिनिस्ट्रियल कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत करते हुए कार्यक्रम को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में आयोजित करने की स्वीकृति दे दी गई है।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जनपद चम्पावत के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी को कार्यक्रम का संयोजक तथा हिमांशु मुरारी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में जनपदीय अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने कमर कस ली है। शनिवार को नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने अनेक व्यवस्थाओं के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रेमा पांडेय से मिलकर सहयोग का आवाहन किया। नगेंद्र जोशी ने बताया है कि पहली बार प्रांतीय अधिवेशन चम्पावत में आयोजित होने पर सभी कार्मिक अत्यधिक प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों के 2500 से अधिक कार्मिकों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अनेक समितियों का गठन कर तैयारी शुरू कर दी हैं।

शिष्टमंडल में जीवन चंद्र ओली, ईश्वरी लाल शाह, कैलाश नाथ महंत, ललित मोहन चतुर्वेदी, भूपेश देव ताऊ, लोचन त्रिपाठी, सोबन सिंह, दिनेश नाथ गोस्वामी, हर्षित धौनी, मुकेश जोशी, संदीप मेहता, मिंटू सिंह राणा, प्रभाकर दीक्षित, हिमांशु कॉलोनी, रविंद्र चंदेल, मालविका पंत, मंजू तड़ागी, महेंद्र नाथ, संतोष उप्रेती, गोपाल प्रसाद आदि शामिल रहे।

Ad