18 नवंबर को होगा नगर पंचायत लोहाघाट/बनबसा के जिला योजना समिति सदस्य का चुनाव
चम्पावत। जिला चम्पावत में नगर पंचायत, लोहाघाट/बनबसा के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार 1 सदस्य को निर्वाचित किया जाना है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत, लोहाघाट जिसमें सम्मिलित नगर निकाय नगर पंचायत लोहाघाट व नगर पंचायत बनबसा हैं। निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 1 है। जिसके लिए चुनाव 18 नवंबर को होगा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुपालन में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के आदेशों के क्रम में दिनांक 18 मार्च, 2020 के द्वारा जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन- 2020 हेतु दिनांक 24 मार्च 2020 को होने वाले मतदान मतगणना को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया था। उत्तराखंड शासन के पत्र के क्रम में दिनांक 8 नवंबर 2021 तथा राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 9 नवंबर 2021 द्वारा प्राप्त सहमति के क्रम में जनपद चम्पावत के नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र लोहाघाट हेतु मतदान कार्यालय जिला पंचायत चम्पावत क0सं0-3 पर दिनांक 18 नवंबर 2021 को 8:00 पूर्वाह्न से 3:00 अपराहन के बीच होगा। नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र लोहाघाट हेतु मतगणना कार्यालय जिला पंचायत चंपावत क0सं-3 पर दिनांक 18 नवंबर 2021 को ही 3:30 अपराहन कार्य की समाप्ति तक कोविड-19 के संबंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र लोहाघाट हेतु कार्यालय जिला पंचायत चम्पावत क0सं0-3 में मतदान मतदान तथा मतगणना केंद्र पूर्व में निर्धारित किया गया था जो वर्तमान में भी पूर्ववत रहेगा।