उत्तराखण्डखेलदेहरादूननवीनतम

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन, पहली बार किसी संघ को मिली महिला सचिव

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसमें सिंगल नॉमिनेशन के बाद अध्यक्ष के पद पर दीपक मेहरा और सचिव के पद पर किरण रौतेला वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। देहरादून के आईएसबीटी स्थित एक होटल में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं भी दीं।

बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 30 अगस्त तक चली। पहले दिन 8 पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए, लेकिन दूसरे दिन कोई नया नामांकन नहीं हुआ। जिसके परिणामस्वरूप शनिवार यानी 6 सितंबर को सीएयू की एजीएम की बैठक में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष अजय पांडे, सचिव किरण रौतेला वर्मा, संयुक्त सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष मानस बंगवाल, काउंसलर पद पर मनोज नौटियाल और गवर्निंग काउंसिल के दो सदस्यों के रूप में सुनील कुमार जोशी व अरुण तिवारी को निर्वाचित किया गया है।

उत्तरकाशी की रहने वाली हैं किरण रौतेला…

बता दें किरण रौतेला वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पहली महिला सचिव हैं। जो उत्तरकाशी जिले के बड़कोट स्थित तुनालका गांव की निवासी हैं। उनके पिता केदार सिंह रौतेला और माता सुशीला रौतेला हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पर्वतीय समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। सीएयू की कार्यकारिणी में इस बार गढ़वाल व कुमाऊं दोनों जगह का अद्भुत संगम दिखाई देता है।

नव निर्वाचित सचिव किरण रौतेला वर्मा ने कहा कि सीएयू में महिला सचिव के निर्वाचित होने से उत्तराखंड में महिला क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी और महिला खिलाड़ी क्रिकेट में भागीदारी करने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित होंगी। किरण की नियुक्ति को उत्तराखंड क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्र की इस बेटी की उपलब्धि ने न केवल स्थानीय समुदाय को गौरवान्वित किया है, बल्कि राज्य में क्रिकेट प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया है।

अल्प समय में ही उत्तराखंड की क्रिकेट एसोसिएशन ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से उत्तराखंड में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।- दीपक मेहरा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

पिछले कुछ सालों में जिस तरह से उत्तराखंड में सीएयू ने क्रिकेट की दिशा में बेहद अच्छा कार्य किया है, इस लिगेसी को वो आगे बढ़ाकर ले जाएंगे। यह टीमवर्क है और सभी साथियों के सहयोग से उत्तराखंड में क्रिकेट को और आगे लेकर जाया जाएगा। उत्तराखंड में सरकार भी लगातार महिला सशक्तिकरण को लेकर काम कर रही है। निश्चित तौर से मैं भी एक महिला हूं और क्रिकेट में महिलाओं को पूरा सपोर्ट मिले। जिस तरह से उत्तराखंड में पहले से ही क्रिकेट के क्षेत्र में महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं, इसे और आगे लेकर जाया जाएगा।- किरण रौतेला वर्मा, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड