टनकपुर : बाजार जाने की बात कह कर निकली बालिका हुई लापता
टनकपुर/चम्पावत। साल के अंतिम दिन यानी कि 31 दिसंबर की शाम को घर से बाजार को निकली एक बालिका लापता हो गई। परिजनों ने उसको काफी तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने बालिका के लापता होने के मामले पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उप निरीक्षक रवि जोशी को सौंपी है। परिजनों ने बताया कि किशोरी घर से बाजार जाने की बात कह कर निकली थी। देर रात तक वापस नहीं आने पर बच्ची की खोजबीन की गई। काफी प्रयास के बाद भी जब उसका पता नहीं चल सका तो पुलिस को तहरीर सौंपी।

