उत्तराखण्डहादसा

युवती की स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, संविदा कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बुधवार को होली पर एक युवती की स्कूटी को पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवती की सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


जानकारी के अनुसार, हर्षिता वर्मा(20) पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर होली खेलने के बाद अपनी सहेली लवेया जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हर्षिता की इलेक्ट्रिक स्कूटी को केवीएम स्कूल के पास पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हर्षिता नोएडा में काम करती थी। वह होली पर घर आई हुई थी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

संविदा कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, मौत
लालकुआं। रामपुर रोड पर सड़क हादसे में आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार बिंदुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम निवासी शुभम (22) पुत्र मनोज आर्या आउटसोर्सिंग के माध्यम से वन विभाग में तैनात था। रामपुर रोड स्थित चेकपोस्ट पर उसकी ड्यूटी थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार को शुभम अपने एक साथी के साथ पैदल जा रहा था। पंचायत घर बेलबाबा के पास पीछे से आ रही कार ने शुभम को टक्कर मार दी। दुर्घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। हल्द्वानी कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। त्योहार पर इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Ad