उत्तरकाशीउत्तराखण्डनवीनतम

यमुनोत्री धाम में दिखा आपदा का कहर, देर रात से अभी तक हुआ भारी नुकसान, लोगों ने भागकर बचाई जान, वीडियो देखें…

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। यमुनोत्री में लगातार भारी वर्षा होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिससे मंदिर परिसर के नीचे का तट बन्द बह गया है। मंदिर परिसर के रसोई घर जोड़ने वाला रास्ता की दीवार छतिग्रस्त हो गई है। स्नान घाट से लेकर मंदिर को जाने वाला मार्ग और मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। रात 12 बजे के लगभग जानकीचट्टी में बनी पार्किंग तक पानी पहुंच गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी और मलबे में आधी- आधी डूब गई। पार्किंग में बनी दुकानों में सो रहे मज़दूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। प्रशासन ने रात में ही यमुना नदी के किनारे हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी और खरादी आदि स्थानों पर माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया। यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है।

Ad